Mi अपनी न्यू Note 14 series लांच कर चुका है जिसमे Mi ने अपने तीन महारथी को मैदान में उतारा है जो की है Redmi Note 14, Note 14 pro और Note 14 pro+. इस series का बेस मॉडल Redmi Note 14 है, अब देखने वाली बात यह है की क्या ये आपकी ज़रुरतो को पूरा कर पाते है या नहीं चलिए जानते है इनके बारे में –

कैसी है Redmi Note 14 की Performance ?
इसमे आपको Mediatek का Dimensity 7025 Ultra processor देखने को मिलेगा जो की आपको बेसिक टास्क जैसे Browsing, Photography, Multitasking, Social media etc आसानी से करवा देना पर आपको अगर हैवी टास्क जैसे Gaming, Video editing, Streaming etc जैसे टास्क आपको नहीं करवा सकता पर आप थोड़े बहुत टास्क कर सकते है पर यदि आपको proper gaming ही करनी है तो ये device आपके लिए नहीं है |
Camera
Redmi Note 14 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का टेलीफ़ोटो कैमरा देखने को मिलता है साथ ही आपको सेल्फी में भी AI कैमरा देखने को मिलेगा |
बात करे इसकी फोटोज की तो ये आपको काफी क्लियर ब्राइट और शार्प फोटोज निकालकर देगा Mi ने इसके कैमरा पर अच्छा काम किया है | आपको इसमे आपको Sony का LYT 600 sensor देखने को मिलेगा जिसकी वजह से ही ये क्लियर फोटोज ले पा रहा है |
इसके अलावा आपको नाईट मोड में काफी बड़ा अपग्रेड देखने को मिलता है अगर इसको नोट 13 से compare करे तो कैमरा के सभी modes में काफी अच्छा डिफरेंस है और नाईट मोड में कुछ अलग ही बदले है |
Read also
- Best Gaming Phone Under ₹20,000 – Poco X6 5G
- IQOO 13 Launched with What’s new ?
- Qualcomm Snapdragon X Elite Windows Laptops का नया युग
Battery
अब सभी को एक ऐसा फ़ोन जरुर चाहिए है जो की एक बार चार्ज कर लो फिर दोबारा रात में सोते समय ही चार्ज करना पड़े इसको देखते हुए ही Mi ने Note 14 में 5100mAh की बड़ी बैटरी दी है जिसे आप आसानी से पुरे दिन इस्तेमाल कर सकते है और आपको बैटरी कथं होने का कोई भी दर नहीं रहेगा |
आप सोच रहे होगे की बैटरी 6000mAh की भी दी जा सकती थी पर यह फ़ोन हैवी टास्कस के लिए नहीं है हाँ आप इसमे हैवी टास्क कर सकते है पर लॉन्ग टाइम के लिए नहीं क्युंकी gaming वगेरा के लिए इसका processor बहुत अच्छा नहीं है और लो टास्क में बैटरी usage बहुत कम होती है जिसे आसानी से manage कर सकता है |

Display
Redmi Note 14 में आपको 6.67 inch का HDR10+ Amoled display मिलता है जो की सुपर thin bezels के साथ आता है अब बेक और साइड फिंगर प्रिंट सेंसोर्स का टाइम चला गया है इसीलिए इसमे इन display finger print sensor देखने को मिलता है, इसके अलावा आपका experience स्मूथ और फ़ास्ट हो उसके लिए आपको 120Hz का refresh rate देखने को मिलता है |
Brightness में आपको काफी अच्छा नंबर देखने को मिलेगा, इसमे आपको 2100 nits की peak brightness देखने को मिलेगी जो की आपका outdoor experience और भी बेटर बनाएगी |
Other features
Redmi Note 14 आपको काफी अलग अलग तरह के features देता है जो की आपको सिर्फ Mi के फ़ोन में ही देखने को मिलते है Note 14 में आपको IR Blaster, Dual speaker with more loud (300%), IP 64 rating, Hydro proof, Dual band Wifi, Wifi 5, Bluetooth 5.3, 6 5G Bands के साथ AI features भी देखने को मिलते है |
Price
Redmi Note 14 को आप 13 December 12PM को आर्डर कर सकते है, यह आपको ₹17,999/- में मिल जायेगा |