SIPक्या है? SIP के लाभ –
आर्थिक योजनाओं में निवेश करना हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होता है , और इसीलिए SIP (Systematic Investment Plan) एक अच्छा इन्वेस्टमेंट माना जाता है। SIP, निवेशकों के लिए सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका है। SIP के माध्यम से आप समय समय पे इन्वेस्ट कर सकते है,जो लम्बे समय बाद यह बहुत ही बड़े रिटर्न में बदल जाएगा ,आपका रिटर्न भी इस बात के डिपेन्ड करता है की आप कौन सेMutual Fund में sip कर रहे है |
आइए जानते है SIP क्या है और इसके क्या लाभ है |
SIP क्या है?
SIP एक निवेश प्लान हैं ,जिसके जरिये हम कुछ कुछ अमाउंट हर महीने या हफ्ते या फिर हर तीन महीने एक अंतराल सेट कर सकते हैं एक फिक्स राशि हर महीने आपके अकाउंट से कट जायेगी, यह उन लोगो के लिए बेहतर है जो थोड़े थोड़े पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है और लम्बे समय बाद उन्हें एक बड़ा रिटर्न मिलता है हर महीने या फिर हर हफ्ते इन्वेस्ट करने से ये लाभ होता है की मार्केट में जब नीचे गिरता है जा फिर जब ऊपर जाता है आपका हर प्राइज पे निवेश होगा इससे आपका sip एवरेज होता जायेगा |
SIP के लाभ (फायदे)
SIP में निवेश करने के बहुत सारे फायदे हैं |
1. कम रूपये से एक बड़ा रिटर्न
SIPका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप छोटी रकम से भी निवेश शुरू कर सकते हैं।बहुत सारे ऐसे Mutual Fund है ,जो बहुत कम रुपए से आप sip स्टार्ट कर सकते है , आप ₹500 या ₹1000 प्रति महीने से SIP शुरू कर सकते हैं।इस तरह आप छोटे- छोटे अमाउंट को इन्वेस्ट कर लम्बे समय में एक अच्छे रिटर्न्स दे सकती हैं। इससे आपका बजट बिगड़े बिना आप एक अच्छा निवेश कर सकते हैं।
2.Compounding कंपाउंडिंग का लाभ
SIP का एक और महत्वपूर्ण लाभ यह है कि इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। कंपाउंडिंग का मतलब है कि आपके निवेश पर मिलने वाले ब्याज से भी ब्याज कमाया जाता है। हर महीने लगातार लंबे समय तक निवेश करने से कंपाउंडिंग का काम करता है और यह आपके निवेश को बढ़ाने में सहायक होता है। इस कारण, SIP को जितनी अधिक समय के लिए जारी रखा जाए, उतना ही ज्यादा मुनाफा मिल सकता है।
Discipline aur Regular Bachat
SIP के माध्यम से आप जब सिस्टमैटिक तरीके से हर महीने एक फिक्स अमाउंट आप इन्वेस्ट करते है लगातार तो या आपको आगे चल के आर्थिक रूप से मजबूत करेगी ,और जब आप ये लबे समय तक लगतार इन्वेस्ट करेंगे तो आपको एक बड़ा अमाउंट मिलेगा |
Flexible aur Aasaan
SIP की एक बड़ी बात यह है की जब चाहे आप अपनी sip बंद कर सकते यही और आप अपने अनुसार अमाउंट को घटा बढ़ा सकते है , इसके अलावा, SIP को शुरू करना भी आसान है और इसे आप ऑनलाइन या म्युचुअल फंड के किसी भी ब्रोकर जैसे AngelOne,Zerodha , के माध्यम से शुरू कर सकते हैं।
Financial Goals Pura Karne Mein Madad
SIP के जरिए आप Financial Goals को पूरा कर सकते है, जैसे घर खरीदना या फिर गाड़ी खरीदना हो ये फिर रेटायर्मेन्ट के बाद के ख़र्चे हो ,इन सब goals को पूरा करने में मदद करती है जब आप sip करते है तो एक लम्बे समय बाद आपके पास एक बड़ी राशि मिलती है जिससे आप अपने सपनो के goals को भी पूरा कर सकते है |
SIP कैसे शुरू करें?
SIP शुरू करना आजकल बहुत आसान है। आप किसी भी म्युचुअल फंड एजेंसी, बैंक या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे AngelOne , Zerodha ब्रोकर के जरिए SIP शुरू कर सकते हैं। बस आपको एक बैंक खाता, PAN कार्ड और KYC दस्तावेज की जरूरत होती है। ऑनलाइन SIP शुरू करने के लिए आपको बस संबंधित वेबसाइट या ऐप पर रजिस्टर करना होता है और अपना SIP प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं
Conclusion
SIPउन लोगो के लिए बहुत ही बेहतर है जो छोटे छोटे अमाउंट से इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करना चाहते है उन लोगो के लिए बहुत ही अच्छा है SIP ,SIP कर के कंपाउंडिंग का फायदा उठा सकते है | SIP एक बहुत ही स्मार्ट तरीका हो सकता है इन्वेस्ट करने का ,SIPआपको आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाती हैं
