How to start share market trading
स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर के आप फाइनेंशियल फ्री हो सकते है ,लेकिन उसके लिए आपको स्टॉक मार्केट की सही जानकारी होना बहुत जरुरी है ,तभी आप फाइनेंशियल फ्री हो सकते है ,अगर आपको भी शेयर मार्किट में सफलता पानी है ,तो यह ब्लॉग पोस्ट आपकी बहुत हेल्प करेगा शेयर मार्किट में सफलता पाने में |
स्टॉक मार्केट क्या है?(What is share market)
स्टॉक मार्केट वह जगह है ,जहां हम ट्रेडिंग करते है ,निवेश करते है किसी कम्पनी में और कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। इसे ही शेयर बाजार कहा जाता है।यह आप इवेस्ट कर के और ट्रडिंग कर के बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है |
ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट में क्या फर्क होता है
निवेश (Investing): इन्वेस्टमेंट वह है जिसमे आप किसी कम्पनी के शेयर को खरीदते है ,और उससे लम्बे समय के लिए होल्ड करते है जैसे 5 से 10 सालो के लिए उससे इन्वेटिंग कहते है। जब हम लम्बे समय के लिए होल्ड करते है तो अच्छा प्रॉफिट होता है।

ट्रेडिंग (Trading): ट्रेडिंग वो होता है जिसमे हम एक ही दिन में किसी शेयर को खरीदते और बेचते है ,इसमें हमें मार्जिन भी मिलता है ,शेयर को काम समय के लिए खरीदना और बेचना ही ट्रडिंग कहलाता यही ,यह इन्वेस्टिंग से थोड़ा जोखिम भरा होता है।
. ट्रेडिंग के प्रकार
इंट्राडे ट्रेडिंग: शेयर को एक ही दिन में खरीदकर बेच दिया जाता है इस प्रकर के ट्रेडिंग को इंट्राडे ट्रेडिंग कहते है अगर आप अभी शुरुआत कर रहे है अपने स्टॉक मार्किट की जर्नी को तो आप अभी इससे दूर ही रहे ।
स्विंग ट्रेडिंग: शेयर कुछ दिनों या हफ्तों के लिए होल्ड किए जाते हैं और कभी कभी हमें कुछ महीनो के लिए भी रुकना पड़ सकता है इस प्रकर के ट्रेडिंग को स्विंग ट्रेडिंग कहते है अगर आप अभी बिग्नीर है तो आप को इससे ही शुरुआत करना चाहिए ।
पॉजिशनल ट्रेडिंग: लंबे समय के लिए शेयर होल्ड किए जाते हैं ऐसे पोस्टिओनल ट्रेडिंग कहते है इसमें हमरा व्यू किसी भी स्टॉक को लेके ३ साल या उससे भी अधिक का होता है ऐसे लॉन्ग टर्म इन्वेस्मेंट भी कहते है इसमें आप को कम्पनी का फंडामेंटल एनालिसिस करना होता है ।
- ट्रेडिंग शुरू करने के लिए जरूरी चीजें
डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट: एक डीमैट अकाउंट में आपके शेयर स्टोर होते हैं। ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए आप शेयर खरीद और बेच सकते हैं।
ब्रोकर का चयन: ज़ेरोधा, एंजेल ब्रोकिंग, अपस्टॉक्स जैसे ब्रोकर से अकाउंट खोल सकते हैं।
बेसिक नॉलेज: स्टॉक मार्केट, चार्ट्स, और टेक्निकल एनालिसिस की जानकारी लें। - ट्रेडिंग कैसे करे उससे एक -एक स्टेप में समझे
(a) सबसे पहला काम शेयर चुनना
कंपनी की बैलेंस शीट, प्रॉफिट और मार्केट के ट्रेड के बारे में जानना जैसे की मर्केट आज ऊपर जाएगा की निचे ,uptrend या downtrend
(c) स्टॉप लॉस और टारगेट सेट करे
स्टॉप लॉस और टारगेट सेट करना बहुत जरुरी होता है ,इससे आप ज्यादा नुकसान से बच सकते है। ट्रेंडिंग करने के लिए सबसे जरुरी होता है अपने पैसो को बचाना अगर आप बिना स्टॉप लॉस के ट्रडिंग करते है तो आपके अकाउंट बहुत जल्दी खली हो सकता है।
स्टॉक मार्किट में बहुत रिस्क भी होता है अगर आप इन्वेस्टमेंट या फिर ट्रडिंग करने के बारे में सोच रहे है तो अच्छे से सिख ले तभी करे।