Local Time
Loading...
Local Date
Loading date...

Category: entertainment

Pushpa 2: The Rule (2024) पुष्पा 2 मूवी ने तोड़ दिया सारे रिकॉर्ड ?

Pushpa 2: The Rule (2024) रिव्यू और रिलीज़ लाइव अपडेट: Pushpa 2: The Rule 2024 क्या अल्लू अर्जुन और सुकुमार का पुनर्मिलन किसी बॉलीवुड फ़िल्म के रिकॉर्ड तोड़ देगा ? Pushpa 2: The Rule 2024 ने एडवांस बुकिंग में मचा दिया बवाल Pushpa 2: The Rule 2024 पांच दिसंबर यानी गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने वाला है. दरअसल साल की सबसे ज्यादा अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है . अल्लू अर्जुन स्टार इस फिल्म का क्रेज देश ही नहीं पुरी दुनिया में है हर किसी को पुष्पा 2 मूवी का इंतजार है | फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है और puspa 2 मूवी ने रिलीज से पहले ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिय़ा है. इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है.हर किसी को यह फ़िल्म सबसे पहले देखने की होड़ लगी है ,इसलिए फ़िल्म के रिलीज से पहले ही लोग एडवांस बुकिंग कर रहे है ,और यह फ़िल्म पैसो की बरसात कर रही है ,लोगो का कहना है यह मूवी इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन सकती है | Pushpa 2: The Rule 2024 ने बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये ? Pushpa 2: The Rule 2024 ने बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ के 300 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बनाने की राह पर है। पहले दिन की बिक्री 80 करोड़ रुपये को पार कर जाने के साथ, चर्चा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सप्ताह में ‘पुष्पा: द राइज’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी। यह फिल्म प्रभास की ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ और यहां तक ​​कि शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के कलेक्शन को पार करने के लिए तैयार है। ट्रेड एनालिस्ट्स ने तो यहां तक ​​भविष्यवाणी की है कि ‘पुष्पा 2’ 2024 की सबसे ज़्यादाकमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन सकती है।

Read More
pushpa 2 movie

Pushpa 2 movie पुष्पा 2 मूवी के बारे में कुछ बाते जान के हो जायेंगे हैरान

Pushpa 2 movie के बारे में कुछ बाते जान के हो जायेंगे हैरान Pushpa 2 Pushpa 2 movie : दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि भारत में बहुत जल्द 5 दिसंबर 2024 को पुष्पा 2 मूवी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का लोगों को काफी दिनों से इंतजार था। इस मूवी को देखने के लिए हर कोई बेताब है ,pushpa movie का frist पार्ट रिलीज़ कोने के बाद puspa 2 का अब हर किसी को इंतजार है और इस मूवी को लोग देखने के लिए बुक करें यह अब तक की सबसे अवेटेड मूवी में से एक बन गई है। अल्लू अर्जुन की रिलीज हो रही इस फिल्म से हमें काफी उम्मीदें हैं, कि इस फिल्म में आपको काफी मजा आएगा और इस फिल्म के बारे में कुछ खबर सामने आई है जो हम इस आर्टिकल में जानेंगे। Pushpa 2 मूवी के बजट के बारे में दोस्तों अगर हम इस फिल्म के बजट के बारे में बात कर रहे हैं कि इस फिल्म को बनाने में कितना खर्च आया है, तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए सुझाव देंगे। इस फिल्म को बनाने के लिए अल्लू अर्जुन ने लगभग 300 करोड़ रुपये का शुल्क लिया है। और इस फिल्म को बनाने में कुल 500 करोड़ से भी ज्यादा का फायदा हुआ है। इस फिल्म का पहला पार्ट पुष्पा: द राइज 17 दिसंबर 2021 को लॉन्च हुआ था। और अब 5 दिसंबर को इसका दूसरा पार्ट आ रहा है पुष्पा 2 फिल्म को बनने में लगभग 3 साल का समय लगा। Pushpa 2 मूवी में कौन कौन से आइटम गाने पर डांस Pushpa 2 movie में आइटम सॉन्ग के बारे में बात करे , तो इस मूवी में भी आइटम सॉन्ग रखा गया है। लेकिन इस गाने के लिए सामंथा जी को नहीं चुना गया बल्कि उनकी जगह पहले जानवी कपूर को मंजूरी दी गई थी। और उनके बाद रानी तृप्ति जी को। और अब खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि श्री लीलाजी को आइटम सॉन्ग के लिए चुना गया है। उम्मीद है जैसे आप पुष्पा मूवी के आइटम सॉन्ग को आप लोगो ने प्यार दिया वैसे इस बार पुष्पा 2 को भी मिलेगा दोस्तों अगर हम इस मूवी के बारे में बात करें तो यह मूवी कुल 3 घंटे 15 मिनट की होगी। और इस फिल्म को सुकुमार जी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इसी के साथ यह मूवी तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में लॉन्च की गई। अगर आप इस मूवी को देखना चाहते हैं,अगर आप इस मूवी को देखना चाहते हैं, तो आपको 5 दिसंबर तक इंतजार करना होगा क्यूकी यह मूवी 5 दिसंबर को रीलिज होंगी |

Read More

Vidya Balan Weight Loss 2024 विद्या बालन वेट लॉस देख के जायेंगे हैरान

Vidya balan weight loss: अपने वेट लॉस कारण बहुत चर्चा में है , क्योकि उनकी फिल्म भूलभुलैया में उन्होंने काफी वेट लॉस किया ,उनका ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है| हर कोई जानना चाहता है उन्होंने अपना इतना ज़्यदा वेट लॉस कैसे किया ,विद्या बालना अपने दमदार एक्टिंग से अपने फैन्स का दिल खुश कर देती है | विद्या बालन ने अपनी फिल्म भूलभुलैया 3 की वजह से चर्चा में आयी ,विद्याबालन के 45 की उम्र में काफी weight loss किया ,हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया की उन्होंने कैसे अपना इतना ज्य्दा वेट लॉस किया, आइये देखते है| न्यूट्रीशिनिस्ट ग्रुप किया जॉइन विद्या बालना ने बताया की उन्होंने एक न्यूट्रीशिनिस्ट ग्रुप ज्वाइन किया था | वो पहले भी हेल्थी डाइट लेती थी फिर भी उनका वेट लॉस नहीं होता था उनके बॉडी में सूजन था फिर उन्होंने सूजन से निपटने के लिए डाइट उन्हें चेंज की जिससे उन्हें बहुत फर्क दिखा ,इस दौरान उन्हें पता चला हेल्दी दिखने वाली भी सब्जिया भी खराब साबित हो सकती है उनके लिए ,जो सब्जिया उनको बॉडी को शूट नहीं हो रही थी| जिससे उनके बॉडी में सूजन आ गया था वेट लॉस के लिए अपनायी ये ट्रिक बिद्या बालन ने बताया उन्होंने वेट लॉस के लिए अपने डाइट में बदलाव किये और उन्होंने वर्कऑउट बिलकुल भी नहीं किया फिर भी उनका वेट लॉस हुआ | इस अमेजिंग वेट लॉस की वजह से हर कोई उन्हें नोटिस करने लगा ,जिसके कारण वो काफी चर्चा में भी थी 3. मेंटल हेल्थ पे ध्यान दिया वजन कम करने में मेंटल हेल्थ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और विद्या ने इसे बहुत ही गंभीरता से लिया। उन्होंने मानसिक तनाव को दूर करने के लिए ध्यान और मेडिटेशन का सहारा लिया। उनके लिए यह आवश्यक था कि वे तनावमुक्त रहें, ताकि उनकी डाइट और एक्सरसाइज का प्रभाव बेहतर हो सके। मेडिटेशन से उनका ध्यान केंद्रित रहा, जिससे उन्होंने फिटनेस का सफर पूरे आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ जारी रखा। 4. आयुर्वेदिक तरीक़े से किया वेट लॉस विद्या बालन ने कुछ आयुर्वेदिक उपाय भी अपनाए, जिनसे उनके वजन घटाने में मदद मिली। उन्होंने अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी और नींबू के रस से की, जो कि शरीर को डिटॉक्स करने में सहायक है। इसके साथ ही, वे अपने खाने में अजवाइन और सौंफ जैसी चीजों का भी सेवन करती हैं, जो पाचन में सुधार लाते हैं और मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं। 5.लाइफ स्टाइल किया चेंज विद्या बालन ने अपने जीवन में अनुशासन को बहुत महत्व दिया। वे समय पर सोती और जागती हैं, जिससे उनके शरीर को पर्याप्त आराम मिलता है। विद्या का मानना है कि स्वस्थ शरीर के लिए पर्याप्त नींद बहुत जरूरी है। वे हर रात 7-8 घंटे की नींद लेती हैं, जिससे उनका शरीर और दिमाग तरोताजा रहता है। उन्होंने अपने सोने-जागने के समय को बहुत ही व्यवस्थित किया, जो उनके वजन घटाने के सफर में सहायक रहा। विद्या बालन का वजन घटाने का सफर सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर कोई भी इंसान किसी काम को करने की ठान ले तो वह जरूर पूरा होता है | वेट लॉस करने के लिए सही डाइट, एक्सरसाइज और मानसिक संतुलन का होना बहुत जरूरी है। अगर आप भी वेट लॉस करना चाहते है तो इन टिप्स को अपना के आप भी अपना वेट लॉस कर सकते है ,अपनी आपको हेल्दी रख सकते है |विद्या बालन का वजन घटाने का सफर इतना आसान नहीं था। उन्होंने दृढ़ संकल्प और धैर्य से इस सफर को पूरा किया। वजन कम करना कोई जादू नहीं होता, इसके लिए समय, मेहनत और धैर्य की जरूरत होती है। विद्या ने इस बात को समझा और अपने लक्ष्य पर टिके रहीं। उनके इस सफर ने यह साबित कर दिया कि यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।

Read More

Best Skin Care for Winter सर्दियों में चमकदार और मुलायम स्किन कैसे पायें

Best Skin Care for Winter सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी हवाएं और सूखी हवा हमारी त्वचा पर असर डालने लगती हैं। इस दौरान त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, जिससे फटने और खुजली जैसी समस्याएं भी होती हैं। सर्दियों में स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आप भी इस मौसम में अपनी त्वचा को स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। 1. मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करेंBest Skin Care for winter सर्दियों में सबसे जरूरी है अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखना। अच्छे क्वालिटी के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से त्वचा में नमी बरकरार रहती है। नहाने के बाद और रात को सोने से पहले चेहरे और शरीर पर मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। इसमें हाइलूरोनिक एसिड, शिया बटर, ग्लिसरीन या नारियल तेल जैसे तत्व होने चाहिए जो आपकी त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करते हैं। 2.Best skin care for winter:  सर्दियों में हम अक्सर गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं, लेकिन ज्यादा गर्म पानी से नहाने से त्वचा की प्राकृतिक नमी खो जाती है और यह रूखी हो जाती है। इसलिए, हल्के गुनगुने पानी से ही नहाएं। नहाने के तुरंत बाद त्वचा को पोछकर मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि नमी लॉक हो सके। 3. लिप्स और हाथों का खास ख्याल रखें सर्दियों में होंठ और हाथ बहुत जल्दी सूख जाते हैं। लिप बाम का इस्तेमाल करके होंठों को नरम रखें और हाथों पर हैंड क्रीम लगाएं। शिया बटर, कोकोआ बटर या नारियल तेल वाले लिप बाम और हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें ताकि होंठ और हाथों को पर्याप्त नमी मिल सके। 4.चेहरे की सफाई में कोमलता बरतें चेहरे को धोने के लिए सौम्य और नमी युक्त क्लींजर का इस्तेमाल करें। हार्श फेसवॉश से बचें क्योंकि ये त्वचा को और अधिक सूखा बना सकते हैं। सर्दियों में हर रोज़ दो बार चेहरे को धोना ही पर्याप्त होता है ताकि त्वचा का नेचुरल ऑयल बना रहे। 5. हाइड्रेटेड रहना भी है जरूरी सर्दियों में प्यास कम लगती है, लेकिन शरीर को हाइड्रेटेड रखना उतना ही जरूरी है। पानी की कमी से त्वचा सूखी और बेजान हो जाती है। इसलिए, रोजाना पर्याप्त पानी पिएं और हर्बल चाय, ग्रीन टी जैसी हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स का भी सेवन करें। 6. सनस्क्रीन का उपयोग न छोड़ें सर्दियों में भी सूरज की किरणें त्वचा पर असर डाल सकती हैं। सनस्क्रीन का इस्तेमाल सिर्फ गर्मियों में ही नहीं, बल्कि हर मौसम में जरूरी है। बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें ताकि यूवी किरणों से त्वचा का बचाव हो सके। 7. सीरम और फेस ऑयल का उपयोग करें फेस सीरम और फेस ऑयल सर्दियों में स्किन केयर का महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकते हैं। विटामिन सी या हाइलूरोनिक एसिड युक्त सीरम त्वचा को चमकदार बनाते हैं और फेस ऑयल से त्वचा की नमी लंबे समय तक बरकरार रहती है। यह रूखी त्वचा वालों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है। 8. भोजन में पोषक तत्व शामिल करें सर्दियों में त्वचा की देखभाल सिर्फ बाहरी नहीं, बल्कि अंदरूनी रूप से भी जरूरी है। अपने भोजन में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ए, सी, और ई युक्त चीजें शामिल करें जैसे कि मछली, मेवे, बीज, हरी पत्तेदार सब्जियाँ और ताजे फल। यह आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं और इसे चमकदार बनाए रखते हैं। 9. नियमित एक्सफोलिएशन करें सप्ताह में एक बार त्वचा की एक्सफोलिएशन करना जरूरी है ताकि डेड स्किन सेल्स हट सकें और त्वचा कोमल और साफ बने। प्राकृतिक स्क्रब का इस्तेमाल करें, जिसमें शहद और चीनी का मिश्रण हो सकता है। इससे त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और यह नैचुरल तरीके से साफ होगी। निष्कर्ष सर्दियों में त्वचा की खास देखभाल करने से हम इसे स्वस्थ, मुलायम और ग्लोइंग बना सकते हैं। ऊपर बताए गए टिप्स को फॉलो करके आप सर्दियों में भी अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाए रख सकते हैं। अपने स्किन केयर रूटीन में थोड़े से बदलाव करके आप ठंड के मौसम में भी अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं।best

Read More

Papaya Face Pack अगर आपके भी चेहरे की चमक खो गयी है तो अपनायें ये face pack जो देंगी चेहरे को इंस्टेंट ग्लो

Papaya Face pack अगर आपके भी चेहरे की चमक खो गयी है तो अपनये ये face pack जो देंगी चेहरे को इंस्टेंट ग्लोआजकल हम लोग आपने चेहरे का ध्यान नहीं दे पा रहे है | सब अपनी भागदैड़ भरी जिंदगी में बिजी है | जिसकी वजह से हम अपने चेहरे के स्किन का ध्यान नहीं रख पा रहे है | तो आज हम आपके लिए एक ऐसा फेसपैक लाये है जिससे आपके चेहरे की चमक वापस आ जायेगी | आपकी स्किन पहले से ज्यादा ग्लो करने लगेगी ,जिसे देख के आप भी हो जायेगे हैरान | Papaya Face Pack : इंस्टैंट ग्लो पाने के लिए कैसे पपाया फेस पैक बनायेंगे चलिए बताते हैं पपीते का फेस पैक अलग अलग तरीको से बनाया जाता है पपीता एक ऐसा फल है जिसको खाया भी जा सकता है और स्किन पे लगाया भी जा सकता है | यह स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है | इसमें एक अलग प्रकार का एंजाइम पाया जाता है जिसको पपाइन नाम से जानते है ,जो स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है को skin के dead cell को हटाने में मदद करता हैpapaya Face pack से आपकी skin और भी चमकदार हो जाती है | और आप और भी जायदा यंग दिखने लगते है आइए जानते हैं पपीता फेस पैक के फायदे और इसे बनाने का तरीका। Papaya Face pack:1. स्किन को और भी ग्लो लाता है स्किन को हइड्रेट रखता है और उसे अंदर से साफ करता है इससे स्किन और भी चमकदार बनती है 2. पपीते में पाए जाने वाले पपाइन एंजाइम चेहरे के दाग धब्बे को साफ करता है ,पिंपल्स से राहत मिलती है | 3. एंटी-एजिंग गुण पाया जाता है पपीते में जो आपकी उम्र को काम दिखने लगती है, और यही चेहरे की झुर्रियों को भी घटाता है | 4.  टैनिंग को भी काम करता,जब स्किन धुप से बहुत ज़्यदा जल जाती है स्किन का रंग फ़ीका पड़ जाता है तब papaya face pack बहुत मदद करता है टैंनिग हटाने में Papaya Face Pack बनाने के तरीके 1. पपीता और शहद फेस पैक पपीते को अच्छी तरह से मसल लें और उसमें शहद मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और १०-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के -हल्के हाथो से मसाज करे फिर उसे पानी से धो ले ,आपके चेहरे पे ग्लो आ जाएगा ,और आपकी स्किन बहुत मुलायम हो जायेगी | 2. पपीता और नींबू फेस पैक पपीते को मसलें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें। चेहरे पे मसाज करे फिर इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। यह face pack आपके चेहरे की टैनिंग को कम करता आपकी त्वचा को बहुत ही चमकदार बनता है | 3. पपीता और हल्दी फेस पैक: पपीते को मसलकर उसमें हल्दी मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। हल्दी एंटी-बैक्टीरियल होती है और पपीता त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। यह फेस पैक मुंहासों को और दाग धब्बो को कम करने में मदद करता है | 4. पपीता और दही फेस पैक विधि: पपीते को मसलकर उसमें दही मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे10- 15 मिनट के लिए छोड़ दें ,और फिर इसे ठंडे पानी दे धो ले ,ये आपकी स्किन को ठंडक देता है और चेहरे पे एक फ्रेश लुक देता है | Papaya Face Pack;  हफ्ते में 1-2 बार ही लगाए | ध्यान दे की फेस पैक पके हुए पपीते का इस्तेमाल करे, कच्चे पपीते का इस्तेमाल ना करे | कोई भी face pack चेहरे पे लगाने से पहले अपने हाथ की स्किन पे लगा के चेक कर ले फिर लगाएं |

Read More