
Best Gaming Phone Under ₹20,000
Best Gaming Phone यानि एक ऐसा फोन जो की आपको हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स जैसे BGMI, Freefire, Indus Battle Royale, Call of duty इसके अलावा और भी कई सारे गेम्स जिनको खेलने में एक अच्छे Device की जरुरत होती है पर कम कीमत में ऐसा फ़ोन मिल जाय तो फिर मजा ही आ जाय तो आज आपके लिए ऐसा ही एक फोन लेकर आय है जो की आपके Buget में भी है और आपको एक Top level performance भी देगा | Poco X6 5G specifications: Processor: Best Gaming Phone Under ₹20,000 आपको Poco X6 5G आपको एक तगड़ी gaming परफॉरमेंस निकाल कर देता है जो की एस कीमत में आ रहे फ़ोन में नहीं मिलती, Poco X6 5G में आपको Snapdragon का 7s Gen 2 processor देखने को मिल जाता है जो की आपको Lag free Gaming experience Provide करता है | Display: Poco X6 5G मे आपको 1.5K Resolution का 120Hz Amoled Display भी देखने को मिल जाता है जिससे आपका gaming experience smooth हो जाता है साथ ही आपको गेम्स खेलते टाइम हाई और stable फ्रेम रेट्स देखने को मिलते है जिससे gameplay और भी smooth हो जाता है | Camera: एस फ़ोन में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा और 64MP का बेक कैमरा देखने को मिल जाता है जिससे आपको एक अच्छी फोटो और वीडियोग्राफी करने को मिलती है, इसमे आप 4K की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है | Battery: आप लम्बे समय तक गमिंग कर पाय इसके लिए एक बैटरी की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है इसको ही देखते हुए आपको इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी दी गई है और साथ ही 67W की फ़ास्ट चार्जिंग भी आपको इसमे मिलती है जिसकी वजह से आप कुछ देर में ही अपने फ़ोन को आसानी से चार्ज कर पाएँगे और अपने gaming session को continue रख पाएँगे | Also Read: Storage: एक आचे गमिंग एक्सपीरियंस के लिए आपको ज्यदा RAM और storage भी चाहिए होती है जिसको ध्यान में रखते हुए आपको इस फ़ोन में 12GB RAM और 512GB storage देखने को मिलती है जिसकी मदद से आप आसानी से मल्टीटास्किंग आसानी से कर सकते है और 3-4 गेम्स आसानी से एक साथ चला सकते है | क्या Poco X5 5G लेना सही है ? अगर आप एक अभी भी सोच रहे है की ये फ़ोन लेना चाहिए या नहीं तो यह फ़ोन आपको लेना ही चाहिए क्युंकी Gen Z इस फ़ोन को सबसे ज्यादा पसंद कर रही है क्युंकी इसमे आपको वो सभी features मिलते है जो की एक gaming phone में होने चाहिए |