Papaya Face pack अगर आपके भी चेहरे की चमक खो गयी है तो अपनये ये face pack जो देंगी चेहरे को इंस्टेंट ग्लो
आजकल हम लोग आपने चेहरे का ध्यान नहीं दे पा रहे है | सब अपनी भागदैड़ भरी जिंदगी में बिजी है | जिसकी वजह से हम अपने चेहरे के स्किन का ध्यान नहीं रख पा रहे है | तो आज हम आपके लिए एक ऐसा फेसपैक लाये है जिससे आपके चेहरे की चमक वापस आ जायेगी | आपकी स्किन पहले से ज्यादा ग्लो करने लगेगी ,जिसे देख के आप भी हो जायेगे हैरान |
Papaya Face Pack : इंस्टैंट ग्लो पाने के लिए कैसे पपाया फेस पैक बनायेंगे चलिए बताते हैं पपीते का फेस पैक अलग अलग तरीको से बनाया जाता है
पपीता एक ऐसा फल है जिसको खाया भी जा सकता है और स्किन पे लगाया भी जा सकता है | यह स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है | इसमें एक अलग प्रकार का एंजाइम पाया जाता है जिसको पपाइन नाम से जानते है ,जो स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है को skin के dead cell को हटाने में मदद करता है
papaya Face pack से आपकी skin और भी चमकदार हो जाती है | और आप और भी जायदा यंग दिखने लगते है
आइए जानते हैं पपीता फेस पैक के फायदे और इसे बनाने का तरीका।
Papaya Face pack:
1. स्किन को और भी ग्लो लाता है स्किन को हइड्रेट रखता है और उसे अंदर से साफ करता है इससे स्किन और भी चमकदार बनती है
2. पपीते में पाए जाने वाले पपाइन एंजाइम चेहरे के दाग धब्बे को साफ करता है ,पिंपल्स से राहत मिलती है |
3. एंटी-एजिंग गुण पाया जाता है पपीते में जो आपकी उम्र को काम दिखने लगती है, और यही चेहरे की झुर्रियों को भी घटाता है |
4. टैनिंग को भी काम करता,जब स्किन धुप से बहुत ज़्यदा जल जाती है स्किन का रंग फ़ीका पड़ जाता है तब papaya face pack बहुत मदद करता है टैंनिग हटाने में
Papaya Face Pack बनाने के तरीके
1. पपीता और शहद फेस पैक
पपीते को अच्छी तरह से मसल लें और उसमें शहद मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और १०-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के -हल्के हाथो से मसाज करे फिर उसे पानी से धो ले ,आपके चेहरे पे ग्लो आ जाएगा ,और आपकी स्किन बहुत मुलायम हो जायेगी |
2. पपीता और नींबू फेस पैक
पपीते को मसलें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें। चेहरे पे मसाज करे फिर इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। यह face pack आपके चेहरे की टैनिंग को कम करता आपकी त्वचा को बहुत ही चमकदार बनता है |
3. पपीता और हल्दी फेस पैक:
पपीते को मसलकर उसमें हल्दी मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें।
हल्दी एंटी-बैक्टीरियल होती है और पपीता त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। यह फेस पैक मुंहासों को और दाग धब्बो को कम करने में मदद करता है |
4. पपीता और दही फेस पैक
विधि: पपीते को मसलकर उसमें दही मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे10- 15 मिनट के लिए छोड़ दें ,और फिर इसे ठंडे पानी दे धो ले ,ये आपकी स्किन को ठंडक देता है और चेहरे पे एक फ्रेश लुक देता है |
Papaya Face Pack; हफ्ते में 1-2 बार ही लगाए | ध्यान दे की फेस पैक पके हुए पपीते का इस्तेमाल करे, कच्चे पपीते का इस्तेमाल ना करे | कोई भी face pack चेहरे पे लगाने से पहले अपने हाथ की स्किन पे लगा के चेक कर ले फिर लगाएं |